रुनिजा : आने वाले विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाना है

रुनिजा ।  मैंने बिना भेद भाव बडनगर विधान सभा में हर ग्राम में विधायक निधि से विकास कार्य करवाये है। हर वर्ग व हर घर से मेरा पारिवारिक रिश्ता रहा है। आपकिं पंचायत खेड़ावदा में भी अलग अलग माध्यम से 12 लाख रु से अधिक विकास कार्य करवाये है। आज भी सीसी रोड व तार फेंसिंग के लिए राशि दी है। नवम्बर में विधान सभा चाइना होने जा रहे उसमे हम सभी कांग्रेस की सरकार बनाना है। तथा कमलनाथ के हाथ मजबूत कर गाँव गावा ओर ज्याद विकास कार्य करवाना है। उक्त बात बडनगर के विधायक मुरली मोरवाल ग्राम खेड़ावदा में विधायक निधि बस स्टेण्ड पे बने यात्री प्रतीक्षालय एव मुक्तिधाम में बने शोक सभा शेट के लोकार्पण तथा 2 लाख रु से बनने वाली सीसी रोड व 50000 रु के कब्रस्तान में होने वाले तार फेंसिंग के भूमि पूजन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कही। इस अवसर पर आपने गाव में बन रहे मनकामनेश्वर महादेव मंदिर निर्माण हेतु 10 ,000 रु की राशि भेंट की। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि ठाकुर महेंद्र सिंह राणावत खेडावदा ने की।