सुसनेरवासियों ने प्रतिष्ठान बंद रख इंद देव को प्रसन्न करने मनाई उज्जैनी

सुसनेर । क्षेत्र में मानसून एक बार फिर रूठ गया है,जिसके चलते कई हिस्से में न केवल फसलें सूखने लगी हैं, बल्कि बारिश की खेंच के कारण हालत गंभीर भी होने लगे है। किसान चिंतित है, परेशान है। ऐसे में रूठे देवराज इंद्र को मनाने के लिए जगह-जगह हवन- पूजन के साथ ही उज्जैनी का आयोजन हो रहा है।धार्मिक कार्यक्रम हो रहे है, जिसमें भगवान को प्रसन्न करने के लिए प्रार्थनाएं हो रही है। विभिन्न गांवों में बागरसोई जिसे गांवों में बोलचाल की भाषा में उज्जमनी या उज्जैनी कहा जाता है इसका आयोजन हो रहा है। शनिवार को सालो पुरानी परंपरा को एक बार पुन:जीवित करते हुएं सुसनेर शहरवासियों ने उज्जैनी का आयोजन किया। इस दौरान पूरा शहर बंद रहा लोगो ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर घर की बजाय खेतो-खलिहानो और मंदिरो में भोजन बनाया और इंद द्रेव को भोग लगाया। मंदिरों में भजन-कीर्तन किए गए। शनिवार को नगर के बाहर मेला ग्राउंड क्षेत्र,इतवारिया बाजार क्षेत्र की महिलाओं के द्वारा सामूहिक रूप से भोजन बनाया गया और इंद देव को दाल-बाटी का भोग लगाकर बारिश के लिए प्रार्थना की गई। साथ ही ओंकारेश्वर महादेव मंदिर, नगर से 3 िकलोमीटर दूर स्थित मोरूखेड़ी स्थित शिव मंदिर,माधव विलास में अपने-अपने खेतो खलिहानों पर नगरवासियो ने पहुंचकर अच्छी बारिश की कामना को लेकर उज्जैनी मनाई। वैसे तो सावन का महीना बारिश के लिए जाना जाता है, लेकिन सावन मास खत्म होने के बाद भी अभी तक तेज बारिश नहीं हुई है।
उमस कर रही बैचेन
शनिवार को दिनभर तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान कर दिया। सुबह से तेज धूप के साथ सूर्यदेव अपना प्रचंड रूप दिखाया। हालांकि बीच.बीच में आसमान में बादल भी छाए रहे और तेज हवा भी चल रही है, इसके बावजूद तेज धूप के चलते उमस और गर्मी ने लोगों को बेचैन कर दिया है।
महिलाओं ने किए भजन कीर्तन
बारिश की कामना के लिए महिलाओं ने उज्जैनी मनाने के साथ भजन कीर्तन कर भगवान से बारिश के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर बडी संख्या में समाज की महिलाऐं उपस्थित थी।
मुस्लिम समाज ने भी लिया भाग
बारिश नही होने से हर व्यक्ति अपनी तरफ से बारिश के लिए प्रार्थना कर रहा है। शनिवार को आयोजित उज्जैनी में नगर के मुस्लिम समाजजनो ने भी अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर बारिश को लेकर दुआ की।