देवास : श्री मनकामेश्वर महादेव की शाही सवारी व भण्डारा आज
देवास । पुराना बस स्टैंड स्थित प्राचीन कालीन श्री मनकामनेश्वर महादेव मंदिर की भव्य शाही सवारी भादो मास के प्रथम सोमवार को मोदी परिवार के तत्वावधान में धूमधाम के साथ निकाली जाएगी। श्रीमती ममता कुलदीप मोदी एवं पार्षद दिव्या नितिन आहूजा ने बताया कि शहर के श्री मनकामनेश्वर महादेव की भव्य शाही सवारी 4 सितम्बर को स्थानीय पुराना बस स्टैंड स्थित मनकामनेश्वर मंदिर से शाम 4 बजे से धूमधाम से निकलेगी। श्री मनकामनेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर महाआरती होगी। तत्पश्चात शाही सवारी प्रारंभ होगी। शाही सवारी में प्राचीन प्राण प्रतिष्ठित श्री मनकामनेश्वर महादेव का मुखोटा, बैण्ड, बच्चों की झांकी, घोड़े, ढोल, भजन मण्डली आदि आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। सवारी मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर कवि कालिदास मार्ग, नयापुरा, शालिनी रोड़, जनता बैंक चौराहा, सुभाष चौक, तहसील चौराहा, नगर निगम, एबी रोड़, पीठा रोड़, तीन बत्ती चौराहा होते हुए पुन: मंदिर पहुंचेगी। जहां भगवान मनकामनेश्वर महादेव की महाआरती के बाद सवारी का समापन होगा और मंदिर परिसर में भण्डारा प्रारंभ होगा।