भाटपचलाना : इंद्रदेव को मनाने के लिए उज्जैनी मनाई
भाटपचलाना । इंद्रदेव को मनाने के लिए उज्जैनी मनाई। इस अवसर पर समस्त ग्रामवासी ने अपना व्यवसाय बंद रखा बाजार बंद रहे और सभी लोग अपने-अपने खेतों पर जाकर भोजन बनाया वह भगवान इंद्रदेव को धूप ध्यान पूर्वक भोजन कराया और प्रार्थना की की है प्रभु इंद्रदेव जल्दी से बरस जाओ फसल नुकसानी से किसानों के चेहरे मुरझाए ग्राम भा ट पचलाना वह आसपास के ग्राम वासी किसान अपनी बर्बाद होती हुई फसल को देखते हुए नर्वस हो रहे हैं इस बार किसानों ने लंबी वैरायटी की फसल लगाई है जो की अभी फुल फल ही आ रहे हैं ऐसे में बारिश नहीं होने से किसान ग्राम सावंतपुर ग्राम के किसान ईश्वर लाल पोरवाल संतोष पोरवाल ने बताया ने बताया की हमारी फसल करीब करीब 70 प्रतिशत नष्ट हो गई है। भाटपचलाना के किसान राजकुमार जैन धन सिंह पटेल हीरालाल रजक ने बताया की कुछ फसलों की सिंचाई कर रहे हैं परंतु लाइट की वजह स खेतों में सिंचाई नहीं हो पा रही है ऐसी स्थिति में वरिष्ठ अधिकारियों को खेतों में आकर निरीक्षण कर आला अधिकारियों को अवगत कराना चाहिए वह मुआवजे की मांग कर किसानों को मुआवजा दिलाना चाहिए।