टोंकखुर्द : शहीद जवानों के गृह ग्राम की मिट्टी पहुंचेगी दिल्ली
टोंकखुर्द । ग्राम कुलाला में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत् शहीद जवानों के गृह ग्राम की मिट्टी दिल्ली पहुंचेगी जिससे एक वाटिका का निर्माण किया जाएगा। ग्राम कुलाला में सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी, देवास विकास प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव,सोनकच्छ विधानसभा प्रत्याशी राजेश सोनकर ,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भेरूलाल अटारीया सहित भाजपा कार्यकर्ता ग्राम कुलाला पहुंचे जहां सर्व प्रथम अमर शहीद संदीप यादव स्मारक स्थल पर माल्यार्पण किया उसके पश्चात् स्मारक स्थल पर की मिट्टी एकत्रित की सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया की मेरा माटी मेरा देश आभियान के अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत गांव गांव के जवान जो देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए उनके ग्रह ग्राम की मिट्टी दिल्ली पहुंचेगी जहां एक वाटिका का निर्माण किया जाएगा वही भाजपा जनप्रतिनिधियों द्वारा शहीद की माताजी श्री मती सुगन बाई यादव, बड़े भाई सुभाष यादव, पुत्र रोहित यादव का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।