देवास : दीनदयाल रसोई योजना के तृतीय चरण का शुभारंभ व पट्टा वितरण कार्यक्रम अब 10 रुपए के स्थान पर मिलेगा 5 रुपए में भरपेट भोजन
देवास । 2 सितम्बर को दीनदयाल रसोई योजना के तृतीय चरण का शुभारंभ एवं नगरीय क्षेत्रों के आवासहीनों को 38 हजार पट्टा वितरण कार्यक्रम मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान के करकमलों द्वारा कुशाभाउ ठाकरे सभागार भोपाल से वुर्चअल कार्यक्रम के अन्तर्गत सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया।
इसी कड़ी में स्थानीय मल्हार स्मृति आडिटोरियम में नगर निगम सीमा क्षेत्र के 600 आवासहीन हितग्राहियों को स्थाई पट्टे का वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसके अन्तर्गत विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, आयुक्त रजनीश कसेरा, निगम सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग समिति अध्यक्ष रामदयाल यादव, पार्षद प्रतिनिधि संजय दायमा, उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, तहसीलदार सपना शर्मा के द्वारा 3 हितग्राहियों को प्रतीकात्मक पट्टे का वितरण किया।
इस अवसर पर विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि अग्रवाल ने अपने उद््बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आवासहीन हितग्राहियों को स्थाई पट्टे वितरण कर सौगात दी है। वितरीत पट्टों से हितग्राहियों का अपने स्वयं का प्लाट का सपना पूरा हुआ। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इन स्थाई पट्टे धारकों को अपने प्लाट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत आवास का निर्माण करने हेतु लोन भी उपलब्ध कराया जावेगा। जिससे अवासहीन लोगों का अपना स्वयं का घर का सपना साकार होगा तथा गरीब व जरूरतमंद लोगों को दीनदयाल रसोई योजना अन्तर्गत 10 रुपए की जगह अब 5 रुपए में भरपेट भोजन प्राप्त होगा। अभी हमने प्रतीकात्मक 3 पट्टे हितग्राहियों दिये हंै शेष पट्टे वार्डों में विधायक गायत्री राजे पवार के नेतृत्व में वार्ड पार्षदों के साथ हितग्रहियों को वार्डो में ही वितरीत करेंगे। सभापति जैन ने अपने उद््बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान की जनकल्याणकारी योजनाओं से हर तबके के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना से अपने सपनों का घर बनाने के साथ ही लाड़ली बहना योजना से बहनें लाभान्वित हो रही हैं। इसी प्रकार अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का भी पात्र हितग्राही लाभ उठा रहे हंै। देवास में विधायक गायत्री राजे पवार के नेतृत्व में 600 आवासहीन हितग्राहियों को स्थाई पट्टे दिये जा रहे हैं।
इस अवसर पर सभापति ने सभी पट्टा धारको को बधाई भी दी गई। तहसीलदार सपना शर्मा ने नगरीय क्षेत्र के आवसहीनो को पट्टा वितरण की विस्तृत जानकारी से उपस्थितजनो को अवगत कराया।
फोटो क्रमांक 003