झारडा में मुस्लिम समाज ने बारिश के लिए ईदगाह पर नमाज अदा कर मांगा पानील्ल समाजजन जुलूस के रूप में जामा मस्जिद से ईदगाह पहुंचे
महिदपुर । मालिक की नाराजगी और इंद्रदेव के रूठने के कारण चौतरफा बारिश नहीं होने से त्रहिमाम मचा हुआ है। ऊपर वाले को मनाने के लिए तरह-तरह के जतन किए जा रहे हैं टोन- टोटके, पूजा-अर्चना, इबादत कर दुआ-प्रार्थना की जा रही है।
रविवार को सुबह 10 बजे मुस्लिम समाजजन मौलाना इरफान रजा साहब के नेतृत्व में जामा मस्जिद से इकट्ठे होकर ईदगाह पर जाकर बारिश के लिए खुले मैदान में दो रकात नमाज इस्तिस्का नफिल अदा की। नमाज मौलाना इरफान रजा ने अदा कराई और दुआ की ए अल्लाह आज तेरी नाराजगी की वजह से फसलें खराब हो रही है चरिंदे, परिंदे, जानवर सब बेहाल है चौतरफा त्राहिमाम मचा हुआ है, कुएं-बावड़ी, तालाब सूखे पड़े हैं तू रहमत की बारिश कर दे। सभी नमाजी ने कहा आमीन- आमीन। इस अवसर पर समाज के छोटे-बड़े नन्हें-मुन्ने बच्चे बुजुर्ग सभी उपस्थित थे। नमाज व दुआ का आयोजन सदर जाकिर भाई पटेल ने किया। यह जानकारी समाज के सादिक शेख (आफिसा) ने दी।