सुसनेर : आवासहीन रहवासियों को पट्टे वितरण के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा व सुना

सुसनेर ।  शनिवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में पट्टा वितरण कार्यक्रम आयोजित कर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश के 38 हजार से अधिक आवासहीनों को पट्टे वितरित किए। इसमें सुसनेर नगरीय निकाय के 104 हितग्राही भी शामिल है। जिनको परिषद द्वारा आगामी समय में भौतिक रूप से अलग से कार्यक्रम आयोजित कर जिला प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में पट्टे वितरित किये जायेंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर परिषद कार्यालय में देखा एवं सुना। इस अवसर पर विधायक राणा विक्रम सिंह, न.प. अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल सिसोदिया, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जैन, नलखेड़ा नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय सोनी, गणेशपुरा सहकारी संस्था प्रंबंधक कैलाश खजांची, नगर परिषद सीएमओ ओ.पी. नागर सहित पार्षद मौजूद थे।