खाचरौद : पवन पुत्र व्यायामशाला के पहलवान जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में विजयी
खाचरौद । 2 सितम्बर को उज्जैन में क्षीरसागर कुश्ती एरिना में जिला शालेय क्रीड़ा कुश्ती प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें कुश्ती कोच डॉ. श्यामसिंह पहलवान के सतत नि:शुल्क कुश्ती प्रशिक्षण की वजह से बालिका पहलवान अनुष्का उपाध्याय, पहलवान निकिता वरवनिया, पहलवान यशस्वी राठौर, पहलवान पायल राठौर तथा पहलवान आर्या बुंदीवाल विजयी हुई तथा बालक वर्ग में अरहम जैन पहलवान विजयी हुए तथा इसका चयन आगामी संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ और इन्होंने विजेता होकर खाचरौद नगर एवं पवन पुत्र व्यायामशाला का नाम रोशन किया तथा पूर्णिमा लोहार का भी अच्छा प्रदर्शन रहा। इन बालक-बालिका पहलवानों की इस उपलब्धि पर पवन पुत्र व्यामशाला के अध्यक्ष राकेश राठौर, सचिव प्रकाश राठौर, विनोद मालवीय, एजीपी रजनीश उपाध्याय, कैलाश वाघेला, गणेश लोहार, ओमवीर सिंह भदौरिया, कैलाश वरवनिया, पप्पू मोदी तथा एसडीओपी श्रीमती पुष्पा प्रजापति ने बालक-बालिका पहलवानों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।