मन्दसौर : महादेव मंदिर में दूसरी बार चोरी करने वाला आरोपी पकड़ाया दानपेटी व चुराई गई राशि पुलिस ने जप्त की

मन्दसौर ।  जिले के सुवासरा थाना पुलिस ने ग्राम धानड़ी स्थित भडकेश्वर महादेव मंदिर मे रखी दानपेटी एवं नगदी राशी चोरी का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 1 सितम्बर को रात्रि मे भडकेश्वर महा: देव मंदिर के आंगन में रखी दानपेटी चोरी हो गयी थी चोरी होने के पश्चात मंदिर के पुजारी फरियादी मनोहरपुरी पिता केसरपुरी निवासी बनी ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई। विवेचना के दौरान सुवासरा पुलिस टीम के द्वारा तत्परता दिखाते हुए आरोपी डूँगरसिंह पिता बालुसिह गुर्जर निवासी धानडी को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण के आरोपी डूँगरसिंह से पूछताछ की गई जिसमें आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि उसने तथा उसके साथी जीवन पिता भगवान गिरी निवासी धानडी ने दो तीन महीने पहले भड़केश्वर महादेव मंदिर में रखी दानपेटी से रुपये चोरी किये थे और दिनांक 01.09.23 को रात 1 बजे करीबन अकेला भड़केश्वर महादेव मंदिर के आंगन में रखी दान पेटी को चुराकर अपनी कार में रखकर अपने घर ले गया और दानपेटी को तोडकर दानपेटी से कुल 7825 रुपये निकालकर घर में छुपा दिये और दानपेटी को 8 लेन पर फेंक दी जो आरोपी से चोरी की गयी दानपेटी, राशि 782 रुपये तथा घटना में प्रयुक्त कार क्रमांक एम.पी. 04 सी.एफ. 7151 जप्त की गयी। मामले में पुलिस ने आरोपी जीवन गिरी को भी गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पूर्व में चुराये 10480 रू. जप्त किया।

You may have missed