जावरा : भारत को जानो प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को दिए प्रशस्ति पत्र

जावरा ।  भारत को जानो प्रतियोगिता” भारत विकास परिषद द्वारा शाखा स्तर की अंतिम परीक्षा लिखित प्रश्न पत्र के माध्यम से जावरा पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई थी। जिसमें 21 स्कूलों के 8000 बच्चों की परीक्षा में से टॉपर्स प्रथम एवं द्वितीय 74 बच्चों ने हिस्सा लिया था। भारत जानों प्रतियोगिता में भाग लेने वाले टॉपर्स बच्चों को भारत विकास परिषद ने जावरा पब्लिक स्कूल संचालक कमल मूणत ,पीयूष मूणत, भारत विकास परिषद अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ,उपाध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी, सचिव निलेश मेहता ,कोषाध्यक्ष पप्पू सिंह राठौर, प्रतियोगिता प्रकल्प प्रभारी सौरभ गुप्ता एवं चरण सिंह की उपस्थिति में प्रशस्ति पत्र वितरण किए गए । अतिथियों का स्वागत विजेंद्र महेश्वरी ,मुकेश बगड़ ,हेमंत जोशी, अर्पित शिकारी ,सतीश सेठिया, सुदीप भारती, आदि ने किया। प्रशस्ति पत्र 21 स्कूलों के करीब 125 बच्चों को प्रदान किए गए ।आभार चरण सिंह चंद्रावत ने व्यक्त किया।