मन्दसौर : श्री पशुपतिनाथ संस्कृत पाठशाला में सप्त दिवसीय संस्कृत सप्ताह मनाया
मन्दसौर । श्री दक्षिणेश्वरी ज्योतिष योगसाधना संस्था द्वारा श्री पशुपतिनाथ संस्कृत पाठशाला मंदसौर में सप्त दिवसीय संस्कृत सप्ताह मनाया गया। इस अवसर पर संस्कृत पाठशाला में प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम हुए। संस्कृत गीत संस्कृत शुभकामनाएं, संस्कृत शोभायात्रा, संस्कृत निबंध लेखन, शास्त्र वाचन, श्रावणी पूर्णिमा पर उपाकर्म व रक्षाबंधन प्रोजेक्ट कार्य आदि विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। संस्कृत पाठशाला में संस्कृत सप्ताह का समापन पर आयोजित कार्यक्रम पतंजलि योगपीठ जिलाध्यक्ष बंशीलाल टांक की अध्यक्षता, शिक्षाविद रमेशचन्द्र चन्द्रे व दक्षिणेश्वरी ज्योतिष योगसाधना संस्था के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा के मुख्य आतिथ्य में तथा भारतीय शिक्षण मण्डल श्यामसुंदर देशमुख, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत राजेश दुबे, संस्कृत भारती के जिला संयोजक दिलीप दुबे ,संस्कृत विद्वान् सुरेशचन्द्र पण्ड्या ,संस्कृत शिक्षक राजेश रत्नावत के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर संस्कृत पाठशाला के बटुको को गतिविधि प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। कार्यक्रम संचालन जिला संस्कृत प्रकोष्ठ प्रभारी श्री दिनेश पालीवाल ने किया। आभार संस्था प्राचार्य दुगार्शंकर शर्मा ने माना।