मन्दसौर : 6 लाख कीमत का डोड़ाचूरा व अफीम जप्त, आरोपी गिरफ्तार
मन्दसौर। भानपुरा थाना पुलिस ने हरनावदा से सातलखेड़ी रोड़ पर स्थित आठ लाईन अण्डर ब्रिज के पास एक युवक को अवैध मादक पदार्थ डोड़ाचूरा व अफीम का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शनिवार को भानपुरा थाना पुलिस ने यह कार्यवाही करते हुए मामले में आरोपी विक्रम पिता रामलाल मेघवाल उम्र 28 वर्ष निवासी नारायणखेड़ा थाना भुवानीमंडी राज. को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इस आरोपी से 32 किलोग्राम डोड़ाचूरा कीमती 64 हजार रू., 2 किलो 800 ग्राम अफीम कीमत 5 लाख 60 हजार रू. व बिना नम्बर की मोटरसायकल जप्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 8/15-18 में प्रकरण दर्ज किया।