रतलाम : भूतपूर्व शिक्षक वॉलीबॉल खिलाड़ी सम्मानित होंगे 5 को

रतलाम ।  आज मंगलवार शिक्षक दिवस के अवसर पर जिले के भूतपूर्व शिक्षक वॉलीबॉल खिलाड़ी प्रात: 11.30 बजे दो बत्ती स्थित एक होटल में कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किए जाएंगे। प्रदेश डायरेक्टर वालीबाल संघ के उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र व्यास ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाहनवाजउद्दीन कुरैशी सदस्य भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति विशेष अतिथि यूं एल भाटी अध्यक्ष जिला डायरेक्ट वालीबाल संघ महेश सोलंकी महामंत्री जिला डायरेक्ट वालीबाल संघ मुबारीक आर खान अध्यक्ष नगर एवं जिला वालीवांल संघ, भगतसिंह भदोरिया चेयरमेन नगर एवं जिला वालीवांल संघ होंगे।

सम्मानित होने वाले खिलाड़ी सालार हुसैन बादशाह, जितेंद्र शर्मा जावरा, लोकेंद्रसिंह डोडि?ा योगेंद्रसिंह राठौड़ शांतिलाल मोगरा पिपलोदा, कृष्णसिंह राठौड़ शिवगढ़, कैलाश गिरी, महेंद्र प्रतापसिंह राठौड़ बांगरोद, चुन्नू भाई, अनवर भाई, आनंदीलाल पिरोदिया अशोक गोयल जगदीश पानोला रतलाम नंदकिशोर गहलोत रिंगनोद को सम्मानित किया जाएगा।