सुसनेर: शाही सवारी में उमड़ा आस्था का सैलाब

सुसनेर । प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शिवभक्त मंडल ने भादौ के पहले सोमवार को भगवान नीलकंठेश्वर महादेव की शाही सवारी निकाली। इसकी शुरुआत मेला ग्राउंड स्थित महादेव के रुद्राभिषेक व विशेष पूजा अर्चना के साथ कि गई। इसके बाद ढोल ढमाके और हर हर महादेव के जयघोष के साथ फूलों से सजी पालकी में बाबा नगर भृमण के लिए निकले। शाही सवारी के दौरान शुक्रवारिया बाजार स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में हरी हर मिलन हुआ। पालकी मस्य विराजित बाबा नीलकंठेश्वर महादेव और मन्दिर में विराजित लक्ष्मीनारायण भगवान की सामुहिक आरती कर प्रसादी बांटी गई। नगर वासियों ने पलक पावड़े बिछाकर उनका स्वागत किया। बाबा कि एक झलक पाने के लिए भक्त आतुर दिखे। भक्तों ने ऊंची ऊंची इमारते की छतों से फूल बरसाए तो रहवासियों ने अपने घर व प्रतिष्ठानों के बाहर पूजा कर स्वागत किया।

रिपोर्ट- अर्पित हरदेनिया

Author: Dainik Awantika