तराना : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अतिथि शिक्षकों को दी सौगातें

तराना । विगत 15 वर्षों से प्रदेश की शासकीय शालाओं में कर्तव्य एवं निष्ठा के साथ, अत्यंत अल्प मानदेय पर सेवा दे रहे अतिथि शिक्षकों की महापंचायत दिनांक 2 सितंबर 2023 को आयोजित की गई। इस महापंचायत में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अतिथि शिक्षकों के स्थाईकरण एवं भविष्य सुरक्षित करने हेतु न्यायोचित सौगातो को अपनी घोषणाओं में सम्मिलित किया गया।अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष तूफान शर्मा ने बताया कि हम सभी अतिथि शिक्षकों के लिए शिक्षक दिवस के पूर्व यह एक अविस्मरणीय एवं अपूर्व सौगात है। शर्मा ने बताया कि लाल परेड मैदान भोपाल में मुख्यमंत्री द्वारा अतुलनीय सौगातो की घोषणा की जिसमें प्रत्येक वर्ग 1,2,3 का मानदेय दुगना, प्रत्येक वर्ष अतिथि शिक्षकों की जॉइनिंग एवं रिमूव का झंझट खत्म, नियमित शिक्षक भर्ती में 50% आरक्षण के साथ ही साथ बोनस अंक, गुरुजियों की भांति विभागीय परीक्षा का आयोजन, अर्थात 15 वर्षों की प्रतीक्षा, परिणाम में हुई परिणत। समस्त घोषणाएं शीघ्र ही आदेश रूप में परिणत होगी।