देवास : कार्यशाला में बनाई मिट्टी की गणेश प्रतिमा
देवास । पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए मेरे गणेश मिट्टी के गणेश अभियान चलाया जा रहा है। अभियान अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में बच्चो व बड़ों ने हिस्सा लेते हुए मिट्टी की गणेश प्रतिमा का निर्माण किया। कार्यक्रम संयोजक आदित्य दुबे द्वारा सतत 7 वर्षों से चलाया जा रहा है। उसमे रविवार को मित्राय सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने अपने हाथों से मिट्टी के गणेश जी बनाए। पर्यावरण को बचाने के लिए चलाया जा रहा यह अभियान बहुत ही सराहनीय है। मित्राय सदस्य विकास जैन ने सभी से आग्रह किया कि सभी अपने घरों में मिट्टी के गणेश प्रतिमा की स्थापना करें और विसर्जन घर में ही करें। जिससे हमारे नदी व तालाब भी स्वच्छ रहेंगे और बाद में उसे मिट्टी को गमले में डालकर उसमें एक पौधा लगाए, जिससे पर्यावरण की भी रक्षा होगी।