कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने शुजालपुर के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया
शुजालपुर । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कन्याल एवं पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह ने विधानसभा क्षेत्र 168 शुजालपुर के शुजालपुर मण्डी स्थित वार्ड क्रमांक 18 श्री रामचंद्र चौबे स्कूल भवन के मतदान केन्द्र ,वार्ड क्रमांक 4 स्थित एकीकृत शाकउमावि शुजालपुर नगर के मतदान केन्द्र, वार्ड क्रमांक 8 कृषि उपज मण्डी समिति अकोदिया के कृषक विश्राम गृह के मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं एवं रैम्प, पेयजल आदि को देखा।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर कन्याल ने एकीकृत शाकउमावि. शुजालपुर की छात्राओं से चर्चा भी की एवं उनसे मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिये कहा। साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुये बताया कि जिनकी उम्र 1 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण हो रही हो वे अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं।
इस दौरान कलेक्टर ने विद्यालय की छात्रा रजिया पिता असमा खां का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के निर्देश संबंधित विद्यालय के प्राचार्य को दिये। इसी तरह उन्होंने वार्ड क्रमांक 8 कृषि उपज मण्डी समिति अकोदिया के कृषक विश्राम गृह के मतदान केन्द्र क्रमांक 138 में रैम्प निर्माण एवं मतदान केन्द्र की साफ.सफ ाई कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। इस अवसर पर एसडीएम शुजालपुर सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, तहसीलदार, नायब तहसीलदार भी मौजूद थे।