बड़नगर : नेत्रदान पखवाड़े में बच्चों ने निकाली जनजागृति रैली
बड़नगर । राष्ट्रीय नेत्रदान महादान पखवाड़ा 25 अगस्त से 8 सितंबर तक पूरे देश में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। गीता भवन न्यास समिति के तत्वावधान में बड़नगर सीएम राइस स्कूल एवं कन्या उच्चतर विद्यालय के बालक-बालिकाओं द्वारा एक विशाल रैली नगर के प्रमुख मार्ग नयापुरा, गांधी चौक, डाबरी चौक, जूना शहर, शांति निकेतन होती हुई कन्या उच्चतर विद्यालय पर सम्पन्न हुई। रैली में जगह-जगह पुष्पों से नागरिकों एवं संस्थाओं ने स्वागत किया। रैली में छात्र-छात्राओं द्वारा नेत्रदान महादान एवं वंदे मातरम के नारे लगा रहे थे व बच्चों के हाथों में नेत्रदान की अपील के पोस्टर व बैनर थे। रैली में करीब 600 से 700 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। गीता भवन न्यास अध्यक्ष हरिकिशन मेलवानी व नेत्रदान प्रभारी डॉक्टर जीएल ददरवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि अंधत्व निवारण पखवाड़े के अंतर्गत यह रैली आयोजित की जा रही है साथ ही छात्र-छात्राओं ने संकल्प लिया कि गांव व नगर में मृत्यु होने के पश्चात नेत्रदान के लिए परिवार को प्रेरित करेंगे।