बड़नगर : सेवानिवृत्त शिक्षक शेख राज्यपाल द्वारा सम्मानित

बड़नगर । जज्बा सोश्यल फाउंडेशन द्वारा शिक्षक दिवस की पूर्व कालिदास अकादमी परिसर उज्जैन में सेवानिवृत्त शिक्षक व समाज सेवक अखलाक हुसैन शेख बड़नगर का सम्मान जज्बा ऐजाज सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह व शाल से कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल थावरचंद गहलोत के हाथों से किया गया। इस अवसर पर मंच पर मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री, पूर्व मंत्री एवं विधायक पारस जैन, उज्जैन शहर काजी खलिकुर्र रेहमान, पूर्व विधायक जितेंद्र गेहलोत, मनोहर बैरागी पूर्व कांग्रेस महासचिव, जिला आबकारी अधिकारी शादाब सिद्धिकी झाबुआ,अंसारी एस.डी.ओ.पी आलोट, ईजी सरफराज कुरेशी, शकील सिद्दीकी पटवारी व नईम खान उपस्थिति थे।

Author: Dainik Awantika