खाचरौद : दीनदयाल योजना का शुभांरभ
खाचरौद । शासन की दीनदयाल रसोई योजना के कार्यक्रम में श्री नीलकंठेश्वर मंदिर के सामने विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, नगरपालिका अध्यक्ष गोविंद भरावा, एसडीएम नेहा साहू, नायब तहसीलदार टीना मालवीय, नपा उपाध्यक्ष दिनेश ठन्ना, पार्षद प्रतिनिधि, दशरथ वाक्तरिया, जितेन्द्र पांचाल, बाबू नागर, राजेन्द्र धाकड़, लखन गौहर की उपस्थिति में फीता काटकर रसोई योजना का शुभारंभ किया।