केशव विद्यापीठ स्कूल नन्ही दुनिया स्कूल में जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया
मनावर। केशव विद्यापीठ स्कूल नन्ही दुनिया स्कूल में जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया एवम् सभी बच्चों ने झूला झुला एवम सभी बच्चों ने डांस भी किया song मधुबन में जो कान्हा किसी गोपी से मिले ।और सभी बच्चों ने खूब आनंद लिया और सभी बच्चों को कान्हा एवम राधा बनाया गया श्री कृष्ण के जीवन में प्रेम भी हे और त्याग भी है शक्ति भी है समर्पण भी है यह सारी चीज आपके अस्त्र शस्त्र है श्री कृष्ण को इन पांच बातों से जान सकते हैं।
अगर समर्थ होते हुए भी सहन करने का साहस हो द्वारिका का वैभव और सुदामा जैसा मित्र सुदर्शन चक्र और मुरली वाले श्री कृष्णा जो सारथी बनकर रहे संघर्ष की हर परिस्थिति को जीते श्री कृष्ण के जीवन में सब कुछ बढ़ गया लेकिन वह कभी विचलित नहीं हुए ऐसे ही हमारी स्कूल के बच्चों ने भी प्रण लिया कि हमारे जीवन में चाहे कितनी भी परेशानी आएगी हम कभी हार नहीं मानेंगे।
रिपोर्ट कोशिक पंडित