केलाश विजयवर्गीय को बनाया निशाना …आर्शीवाद यात्रा पर किये पथराव..यात्रा में कई गाड़ियों के कांच फूटे

नीमच ।  नीमच के पास गांव में केलाश विजयवर्गी के पायलेट में चंल रही गाडी को निशान बनाया यहाँ जन आर्शीवाद यात्रा पर पथराव किये गए जिसके चलते यात्रा में कई गाड़ियों के कांच फूटे है

बताया जा रहा है की आक्रोशित लोगो ने कैलाश विजय वर्गीय को सबसे पहले टारगेट किया और उनपर पत्थर फेके जैसे तैसे आस पास मौजूद सुरक्षा गार्ड ने उन्हें बचाया लेकिन लोगो ने उनकी गाड़ियों के काच फोड़ दिए सुचना मिलते ही भरी पुलिस बल और रतलाम आई जी मनोज सिंह मोके पर पहुंचे ।

Author: Dainik Awantika