जावरा : वर्षा की खेंच से सूखे का असर, अघोषित विद्युत कटौती, सर्वे कर राहत देने का दिया ज्ञापनकृषि मंत्री कमल पटेल का पुतला फूँका
जावरा । बारिश की लंबी खेंच से क्षेत्र में सुखे का असर नजर आने लगा ।इससे बिजली सप्लाई पर भी असर पड़ रहा। किसानो ने फसले बचाने के लिए सिंचाई प्रारंभ कर दी। विद्युत सप्लाई पर एक दम आए लोड से अघोषित कटौती भी होने लग गई ।जिससे किसान परेशान हो रहा। वहीं शहरी क्षेत्र में भी कटौती होने लग गई ।इसको लेकर जिला किसान कांग्रेस एवं ब्लॉक कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में जिला अध्यक्ष राजेश भरावा के नेतृत्व में चौपाटी पर धरना प्रदर्शन कर प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का पुतला फूंक कर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया ।
किसान नेता भरावा ने इस मौके पर कहा कि वर्तमान में किसानों की फैसले खराब हुई उनका सर्वे करवाया जाए तथा मुआवजा दिया जाए ।जो बीमा राशि काटी गई उसे किसानों के खातों में जमा की जाए। इन दिनों अघोषित रूप से विद्युत सप्लाई बंद किया जा रहा इससे किसानों को फसलों में पानी पिलाना में कठिनाई हो रही। गांव में जो 10 घंटे विद्युत प्रदाय होता था उसमें अब 3 घंटे की कटौती कर दी गई ।चौपाटी पर प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का पुतला भी उपस्थित किसान कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने फूँका
एसडीएम भाना ने कहा कि बीमा कंपनी एवं कृषि विभाग की टीम क्षेत्र में मोटरसाइकिल से सर्वे कर रही सेटेलाइट के द्वारा भी फसलों का सर्वे किया जा रहा है इसके पश्चात एसडीएम भाना को किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश भरवा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुशील कोचट्टा, कार्यवाहक अध्यक्ष अजीजुर रहमान पठान,व जावेद पॉपुलर, ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
वही महेंद्रनगर में गरीब परिवारों को ब्लैक लिस्ट में डालकर उन्हें ब्लैक लिस्ट से हटाकर पट्टे दिए जाएं। इसका भी ज्ञापन उपस्थित महिलाओं द्वारा दिया गया ।इस मौके पर दिलीप राव मंडलोई ,मनोहर लाल शर्मा, दिनेश कुमावत ,युवा कांग्रेस अध्यक्ष अली जमान। जगदीश यादव ,,कृष्ण पाटीदार, आईटी सेल जिला अध्यक्ष दीपक परमार ,जीतू मालवीय ,ईश्वरलाल, हीरालाल गुजराती ,हरिशंकर व्यास ,रामेश्वर धनगर ,के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं जिसमें सानिया खान व अन्नपूर्णा पवार आदि कार्यकर्ता एवं किसान उपस्थित थे।