नीमच जिले में भगवान बलराम धरनीधर जन्मोत्सव मनाया गया
नीमच। जिले में निरंतर चार वर्षो से रक्तदान के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रही है उसके कार्य की सराहना करते हुए, धाकड़ समाज द्वारा भगवान बलराम (धरणीधर) के जन्मोत्सव पर सिंगोली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान टीम जीवनदाता के कार्यो की सराहना करते हुए टीम जीवनदाता को सम्मानित किया गयाटीम के सदस्यों ने यह बताया कि यह सम्मान टीम से जुड़े प्रत्येक रक्तवीर का सम्मान है, जो रक्तदान करता है व दूसरों की मदद करने की भावना रखता है। आपको बता दे की टीम जीवनदाता नीमच अब तक हजारों यूनिट रक्तदान करवा चुकी है। टीम ने अब तक 28 शिविर आयोजित करवाए हैं जिनमे 4 हजार से अधिक यूनिट रक्तदान करवाया,साथ ही आपातकाल में एक हजार यूनिट से ज्यादा रक्तदान करवाया जा चुका है। हाल ही नीमच प्रशासन के माध्यम से 12 अगस्त 2023 को रक्तदान महोत्सव के अंतर्गत पूरे जिले में जो कैंप आयोजित किए गए थे और नीमच जिले ने विश्व रिकॉर्ड बनाया उसमें अकेली संस्था टीम जीवनदाता ने अपने 7 केंपो में 1502 यूनिट रक्तदान करवाया।टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने व उनके मन की भ्रांति मिटाने हेतु शिविर आयोजित किए जाते हैं।