खरगोन : गोकुलदास पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया

खरगोन । वैदिक परंपरा के अनुसार नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा शिक्षकों के पैर पूजकर गुरु शिष्य की परंपरा को आगे बढाते हुए बड़े ही धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया ।सर्वप्रथम डॉ राधाकृष्णन सर्वपल्ली के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन सरिता महाजन डायरेक्टर अशोक महाजन एकेडमिक डायरेक्टर संजय गुप्ता प्राचार्य मंडला वेदवती और सभी शिक्षक साथी मौजूद रहे। विधार्थियो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देते हुए शिक्षकों के रोल मॉडल प्रस्तुत किए साथ ही साथ इस अवसर पर जीपीएस टाइम मैगजीन के छठे संस्करण का अनावरण भी किया गया। चेयरपर्सन सरिता महाजन ने सभी शिक्षको को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक ही देश के निमार्ता है विद्यालय में शिक्षक बच्चों के माता-पिता होते हैं बच्चों को भी अपने शिक्षकों का इसी प्रकार सम्मान करना चाहिए जिस प्रकार वे अपने माता-पिता का करते हैं ।प्राचार्या मंडला वेदवती ने बताया कि विधार्थी ही देश का भविष्य हैं और वे शिक्षको को ही अपना आदर्श मानते हैं ।इस तरह की गतिविधियों से विद्यार्थियों को जीवन जीने की नई दिशा प्राप्त होती है । वहीं शिक्षको को संस्था द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा वेनिश सांवले आकांक्षी गुप्ता और मोक्षी यादव ने किया । आभार हैड बॉय अंश दांगी ने व्यक्त किया ।