मण्डलेश्वर : वॉइस आॅफ मीडिया ने मुख्यमंत्री व कलेक्टर के नाम पत्रकारों की विभिन्न मांगों को पूरा करने के लिए एसडीएम को दिया ज्ञापन
मण्डलेश्वर । आज खरगोन जिले के मंडलेश्वर के पत्रकारों ने जिले के पत्रकारों की विभिन्न मांगों को पूरा करने के संबंध में वाईस आफ मीडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप काले के निर्देशन में राष्ट्रीय कार्यवाहक राजेश कुमार मालवीय के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान व खरगोन जिले के कलेक्टर श्री शिवराज वर्मा के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मंडलेश्वर श्री अनिल जैन को ज्ञापन सोपा व मांग की की पत्रकार देश वं मध्य प्रदेश में पत्रकारिता के माध्यम से लोकतंत्र को कायम रखने के लिए परिश्रम कर रहे हैं बहरहाल राज्य में पत्रकारों की हालत बहुत खराब है इस संबंध में विभिन्न मांगों को लेकर आज सभी पत्रकारों ने ज्ञापन सोप कर मांग की सोशल मीडिया पत्रकारिता जो हर जगह तेजी से बढ़ रही है और पत्रकारिता का भविष्य है उनको विज्ञापन को लेकर तत्काल एक नीति बनाई जाना चाहिए सोशल मीडिया पर विज्ञापन देने के संबंध में भी तत्काल निर्णय लिया जाना चाहिए वही मध्य प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया समाचार पत्र पत्रिकाओं के अधिमान्य एवं गैर अधिमान्य प्राप्त पत्रकारों एवं मालिकों पर पिछले 15 वर्षों में पुलिस अधीक्षक को एवं कलेक्टरों की बिना अनुमति के दर्ज किए गए न्यायालय में विचाराधीन मुकदमे वापस किया जाना चाहिए क्योंकि मुकदमों को दर्ज करने के पूर्व निचले पुलिस अधिकारियों के द्वारा मध्य प्रदेश गृह मंत्रालय के जारी आदेशों का पालन नहीं किया गया है प्रत्येक पंजीकृत मीडिया के मालिकों को यह निर्देश दिया जाना चाहिए कि वह पत्रकारिता में कम से कम 2 वर्ष पूरे कर चुके प्रत्येक पत्रकारों और उनके परिवारों के सदस्यों को बीमा कवर प्रदान करें इन निदेर्शों का कड़ाई से पालन करने हेतु सरकार एवं राज्य श्रम विभाग को दिशा निर्देश दिए जाएं मध्य प्रदेश का सूचना महानिदेशालय विभाग ने एक सरकारी पोर्टल बने उसे पोर्टल के माध्यम से पत्रकारिता की डिग्री पूरी करने के बाद कम से कम 3 महीने का पत्रकारिता प्रशिक्षण पूरा करने वालों को पत्रकार के रूप में प्रमाण पत्र दिया जाना चाहिए जिस तरह बार काउंसलिंग वकीलों को कानून का अभ्यास करने के लिए आधिकारिक लाइसेंस देती है इस तरह पत्रकार होने के लिए भी अधिकारी लाइसेंस होना चाहिए प्रदेश के कई अखबार साप्ताहिक पत्रिकाओं को लगातार विज्ञापन एवं विज्ञापन कोड विज्ञापन दर नहीं दिया जा रहा है इस तरह की बात बंद होनी चाहिए और उन्हें विज्ञापन दिया जाना चाहिए सभी को विज्ञापन मिले इसके लिए एक मापदंड बनाए जाने चाहिए सरकार को ऐसा निर्णय लेना चाहिए पत्रकारों के लिए एक अलग-पत्रकार निगम की स्थापना की जाए उसे निगम के माध्यम से पत्रकारों उनके बच्चों को व्यवसाय के लिए मदद की जानी चाहिए शासन द्वारा मांगी गई जानकारी पत्रकारों को तत्काल उपलब्ध करानी चाहिए। पत्रकारों को सेवानिवृत्ति के बाद ग्रेजुएटी 25 हजार दी जानी चाहिए टीवी रेडियो और सोशल मीडिया में काम करने वाले पत्रकारों को कैबिनेट ने श्रमिक पत्रकार घोषित किया गया है इस विषय का जीआर तत्काल जारी किया जाना चाहिए एक्रिडेशन कार्ड एवं सेवानिवृत्ति पश्चात ग्रेजुएटी संबंधी कठिन शर्त समाप्त की जाए इस संबंध में एक कमेटी नियुक्त की जाए और उनके प्रस्ताव रुके हुए उनका तत्काल समाधान निकाला जाए पत्रकारिता में 10 वर्ष पूरे कर चुके सभी मीडिया के सभी पत्रकारों को एक्रिडेशन कार्ड दिया जाए इन सभी मुद्दों को लेकर ज्ञापन सोपा ज्ञापन का वाचन वाइस आॅफ मीडिया के जिला अध्यक्ष राजेश पंवार ने किया।