मण्डलेश्वर : राजसी ठाट बाट के साथ भगवान काशी विश्वनाथ ने किया नगर भ्रमण

मण्डलेश्वर  ।  नगर के अधिपति भगवान काशी विश्वनाथ की बहुप्रतीक्षित राजसी ठाट बाट की सवारी ने नगर भ्रमण किया.!इस डोल यात्रा मे नगर के साथ साथ आसपास के बीस किलोमीटर तक के ग्रामीण क्षैत्रो से लोग यहा बाबा के दर्शन करने पहुचे, सभी लोगो ने हाथो मे केशरियॉ पताका फहराते हुए उत्साह से हिस्सा लिया।रविवार को राहुल कुमरावत के घर जनवासे मे पहुचे बाबा की पॉलकी सोमवार दोपहर चार बजे वहा से नगर भ्रमण के लिये टोकेश्वर मंदिर पहुची।जहा से पॉच बजे पॉलकी लाव लश्कर के साथ भ्रमण पर निकली। बाबा की पॉलकी टोकेश्वर से होते हुये,मंदिर पर पहुची, वहा महात्मा गॉधी हायर सेकेडरी स्कुल के ऐनसीसी कैडेट ने सलॉमी दी। वाचनालय के पास शिव शक्ति मिलन का किया गया वहा से पॉलकी उप जैल से होते हुये छप्पन देव रोड पर से गुजरते हुये कसरावद फाटा पहुची जहा से पॉलकी बस स्टैड पर पहुची जहा नगर परिषद अध्यक्ष विश्वदीप मोयदे ने परिषद के स्टाफ के शिव डोले का साथ स्वागत किया। नगर भ्रमण के दौरान डोले के आगे फूलों की तोप से हो रही पुष्प वर्षा ने पूरे यात्रा मार्ग पर सवारी का स्वागत किया। युवा श्रद्धालुओ ने पॉच घोड़ो पर सवार होकर, भगवा ध्वज हाथों में लेकर सवारी की अगुवाई की।भादौ माह के प्रथम सोमवार राजसी ठाठबाट की सवारी के पूर्व सुबह भगवान काशी विश्वनाथ का अभिषेक कर आकर्षक श्रृंगार किया गया। वही मंदिर के गर्भगृह को आकर्षक पुष्पो की लड़ियों से सजाया गया वही मंदिर परिसर को भी मनमोहक विद्युत साजसज्जा से सुसज्जित किया गया। शोभायात्रा में ढोल-ताशो की अगुआई में श्रद्धालु के साथ भगवान अपने पारम्परिक मौखटे स्वरूप में नगर भ्रमण कर रहे थे।
यात्रा के साथ साथ दस डीजे पर युवा थिरकते हुये बोल बम का उदघोष करते चल रहे थे,साथ ही उज्जैन की भूत बारात, दो मलखाम उज्जैन व इंदौर के, 30 ढोल, 8 झांकियां ,2अखाड़े,3 बैंड बाजे, 2 चलित भजन मंडली चल रही थी । वही सवारी में चलित झांकी के साथ एक अन्य शिव पार्वती की झांकी व जीवतं हनुमान भी आकर्षण का केंद्र रही।आखिर मे बाबा की लाइटिंग से सजी पालकी सजक के दोनो किनारो पर चलित रौशनी के बीच चल रही थी । नगर की जनता ने अपने अपने निवास से पुषपवर्षा कर अधिपति का स्वागत कर रही थी।वही पुरे मार्ग मे तीस सेवा स्टाल भक्तो द्दारा लगाये गये थे ,जिसमे गुलाब जामुन,मॉवा बर्फी, पोहा, साबुदाना खिचड़ी, दही बड़ा, आईस्क्रीम व अन्य खाद्य सामग्री रही। रात्रि 10 बजे यात्रा घंटाघर चौक पर पहुची जहा हरि हर मिलन छत्र गणपति के साथ घंटाघर चौक समिति द्दारा करवाया गया। रात्रि ग्यारह बजे मंदिर के मुख्य पुजारी अनिल जागीरदार (नर्मदे हर बाबा) द्वारा भगवान की महाआरती सम्पन्न हुई।इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष विश्वदीप मोयदे, गणेश पाटीदार, राहुल कुमरावत, मनीष राठौड़, अमोल जागीरदार, चेतन राठौड़ , सहित सैकड़ों कि संख्या में श्रद्धालु विशेष रूप से उपस्थित थे।
चार शिव मंदिरों के महादेव साथ में चलेश्री काशी विश्वनाथ मंदिर से नगर भ्रमण पर निकले भगवान काशी विश्वनाथ के साथ में श्री जालेश्वर महादेव, श्री छत्र गणेश महादेव श्री टोकेश्वर महादेव श्री मंडलेश्वर महादेव जी ने श्री काशी विश्वनाथ नाथ भगवान के साथ में नगर का हाल जाना।नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा स्मृति चिन्ह भेद किए
पवित्र श्रावण मास के सोमवार मे शिव मंदिरों में श्रृंगार किए गए जिसमे श्री जालेश्वर महादेव, श्री मंडलेश्वर महादेव श्री काशी विश्वनाथ , श्री छत्र गणेश महादेव मंदिर में श्रृंगार किए गए।