मन्दसौर : जनआशीर्वाद यात्रा आज करेगी सुवासरा विधानसभा में प्रवेश

मन्दसौर । भाजपा द्वारा उज्जैन संभाग में निकाली जा रही जनआशीर्वाद यात्रा ने मंगलवार को गरोठ विधानसभा क्षेत्र के गांधीसागर में आगमन हुआ। यह यात्रा आज 6 सितंबर को गरोठ विधानसभा क्षेत्र से सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव आज 6 सितंबर को गरोठके विभिन्न नगरों एवं ग्रामों की जन आशीर्वाद यात्रा में सम्मिलित होते हुए मंदसौर आएगें। सायं 6 बजे मंदसौर आगमन जनआशीर्वाद यात्रा एवं मंच सभा में सम्मिलित होंगे। रात्रि 9 बजे मंदसौर से उज्जैन के लिए प्रस्थान करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने बताया कि यह जन आशीर्वाद यात्रा मंदसौर जिले में 7 सितंबर दोपहर तक समस्त विधानसभा में भ्रमण करेगी। हजारों पदाधिकारी कार्यकतार्ओं एवं हितग्राहियों द्वारा 300 से अधिक स्थानों पर इस यात्रा का भव्य स्वागत अभिनंदन किया जायेगा। जनआशीर्वाद यात्रा में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इस यात्रा के माध्यम से जिले की लाखों जनता से सिधे जुड़कर मध्यप्रदेश में एक बार फिर सुशासन स्थापित करने हेतु पुन: जनता जर्नादन का आशीर्वाद प्राप्त करेगें।

Author: Dainik Awantika