मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ मनावर का तहसील किया गया अध्यक्ष नियुक्त
मनावर। प्रदेश के सबसे पुराने और सब के हितों में काम करने वाले मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतीय अध्यक्ष शलभ भदोरिया, वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष शरद जोशी , संभाग अध्यक्ष ध्रमेंध शुक्ला संभाग उपाध्याश अमरदीप सोलकी के निर्देश पर धार जिला अध्यक्ष अविनाश द्वार की अनुशंसा पर जिला महासचिव विक्की सैयद द्वारा मनावर के पत्रकार फिरोज खान को मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के हितों में काम करने के लिए मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ मनावर का तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, वहीं मनावर के वरिष्ठ पत्रकार कौशिक पंडित को मनावर तहसील का महासचिव नियुक्त किया गया है तहसील के दोनों पत्रकारों की नियुक्ति पर नगर के समस्त पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाइयां दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की ।
रिपोर्ट कौशिक पंडित