नीमच : पटवारी संघ ने तिरंगा रैली निकाल कर विधायक को सौंपा ज्ञापन
नीमच। विगत दिनों से मध्य प्रदेश पटवारी संघ के आवाहन पर नीमच जिले के पटवारी भी अपनी मांगो को लेकर हड़ताल पर हैं।आज मंगलवार को पटवारी संघ ने तिरंगा रैली शहर के मार्गो से होकर निकाली और नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार को ज्ञापन सोप चर्चा की। जिसमें बीते कई वर्षों से उनके बेसिक वेतनमान में बढ़ोतरी नहीं किए जाने पर आक्रोशजताया। इसके पूर्व भी हड़ताल कर अपनी मांगों को शासन के सामने रखा। लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया ।नीमच जिले के पटवारी संघ के प्रमुख घनश्याम पांडे ने बताया कि वे अपने वेतनमान की विसंगति को लेकर तिरंगा रैली के बाद विधायक से चर्चा में बताया कि उनका वेतनमान 2100 है। जबकि 2800 करने की सहमति पूर्व में दी गई थी। दो दशक में प्रदेश के अन्य विभागों में बेसिक वेतनमान में बढ़ोतरी हो चुकी है। लेकिन उनका वेतनमान स्थिर है, जिससे उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।इन सभी बातों पर ज्ञापन लेने के बाद विधायक परिहार ने प्रदेश के राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत से चर्चा की जिन्होंने उनकी मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। इसके पश्चात विधायक परिहार ने सभी पटवारी संघ सदस्यों से उनकी मांग को मनवाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया तब जाकर पटवारी अपने धरना स्थल पर वापस पहुच गए। पटवारी संघ सदस्यों का कहना था कि उनकी मांगे माने जाने तक हुए अपना आंदोलन जारी रखेंगे।