मन्दसौर : राज्यपाल ने शिक्षक जगदीश गुप्ता को शॉल श्रीफल भेंट कर किया सम्मानित
मन्दसौर। राज्य स्तरीय शैक्षिक संगोष्ठी भोपाल में ४ सितम्बर को प्रशासनिक भवन में आयोजित हुई जिसमें मध्यप्रदेश के ५२ जिलों से चयनित शिक्षकों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता की जिसमें मन्दसौर जिला प्रथम स्थान पर विजय हुआ। जिला मन्दसौर का प्रतिनिधित्व करते हुए नवाचारी शिक्षक जगदीश गुप्ता, माध्यमिक शिक्षक ,एकीकृत शाला शासकीय माध्यमिक विद्यालय मिजार्पुरा प्रथम स्थान पर चयनित हुए। राज्य स्तरीय शैक्षिक संगोष्ठी का विषय – राष्ट्रीय लक्ष्यों के परिप्रेक्ष्य में नवीन शिक्षा नीति 2020 के अनुक्रम में पाठ्यक्रम निर्धारण और नियमनज्ज् रखा गया था। 5 सितम्बर को भोपाल में शिक्षक दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में महामहिम राज्यपाल द्वारा शिक्षक जगदीश गुप्ता को शाल, श्रीफल भेंटकर 11 हजार रू. के चेक और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पश्चात राज्य स्तरीय सम्मानित शिक्षकों को विशेष व्यवस्था द्वारा भोपाल भ्रमण करवाया गया।