मन्दसौर : दानपेटियों से प्रथम दिन 7 लाख 99 हजार रुपये मिले

मन्दसौर । भूतभावन भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में रखी दानपेटियों को खोलकर उसमें प्राप्त दान राशियों की मंगलवार को गणना की गई। मंदिर प्रबंधक राहुल रूनवाल ने बताया कि प्रथम दिन की गणना में 7 लाख 99 हजार 50 रुपए प्राप्त हुए। शेष दानपेटियों की राशि की गणना का कार्य आज बुधवार को किया जाएगा।

Author: Dainik Awantika