आबकारी विभाग की 25 स्थानों पर छापामार कार्यवाही में 35 प्रकरण दर्ज

इंदौर ।  इंदौर जिले में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब तस्करों पर आबकारी विभाग द्रारा कार्यवाहियां निरंतर जारी है। इसी कड़ी में 3 सितंबर को दोपहर पश्चात की गई बड़ी कार्यवाहियों में भारी मात्रा में अवैध सामग्री जब्त की गई। कुल 25 स्थानों पर छापामार कार्यवाही में 35 प्रकरण दर्ज किये जिसमे धारा 34 (2) के एक प्रकरण में एक आरोपी को जेल भेजा तथा लगभग 4.36 लाख कीमत की अवैध सामग्री तथा देशी शराब 176.76 बल्क लीटर, विदेशी मदिरा बियर 9.1 बल्क लीटर, अवैध हाथभट्टी मदिरा 1087.5 लीटर, महुआ लहान 1400 लीटर तथा 3 दोपहिया वाहन जब्त किए गए। वृत पलासिया उपनिरीक्षक राकेश सिंह मंडलोई द्वारा दोपहिया वाहन एमपी 09 यूटी 7499 से दो झोलों में कुल 325 पाव देशी मदिरा मसाला के परिवहन करते हुए वाहन चालक योगेंद्र झिलवे आकाश नगर को मौके पर गिरफ्तार किया गया। मदिरा व वाहन को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1), 34(2)का प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
आबकारी के वृत्त महू अ, महू ब, मालवा मिल अ, राजमोहल्ला, काछी मोहल्ला के द्वारा महू में विभिन्न स्थानों पर अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई। महू के पत्थर नाला, आंबा चंदन, बंजारी, भोंडिया तालाब, गोपाल पूरा व अन्य स्थानों पर दबिश दी गई। कार्यवाही में कुल 10 छापों में 17 प्रकरण आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1)क , 34(एफ) के एवं 1 प्रकरण धारा 34(2) के तहत पंजीबद्ध किए। कुल 865 लिटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई व 1400 किलो महुआ लहान सैंपल लेकर मोके पर नष्ट किया गया। वृत आंतरिक क्रमांक दी द्वारा दो अलग-अलग स्थानों पर दोपहिया वाहन से शराब जब्त की गई।