एन.सी.सी कैडेट्स को सिखाई फायरिंग, फिल्ड क्रॉफ्ट, मैप रीडिंग

 उज्जैन । वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में सैनिक छात्र-छात्राओं को वैपन ट्रेनिंग, फिल्डा क्रॉफ्ट, बैटल क्रॉफ्ट तथा मैप रिडिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के कैंप एडज्यूवटेंट लेफ्टिनेंट चन्द्र शेखर शर्मा ने बताया की सैनिक छात्र-छात्राओं को पाईंट 22 राइफल से फायरिंग करवाई जा रही है। जिसे लेकर कैडेट्स में काफी जोश है। फायरिंग का मुख्य उद्येश्य् सैनिक छात्र-छात्राओं का हथियार से परिचय एवं डर को दूर करना है। इंदौर ग्रुप के अंतर्गत ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एस.के. चेट्टी के मार्गदर्शन से 10 मध्य प्रदेश बटालियन एवं निर्मला महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस पूरे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में उत्साह के साथ प्रशिक्षण विद्यार्थि प्राप्त कर रहें है। प्रशिक्षण का सफल संचालन 10 मध्य प्रदेश बटालियन उज्जैन के कमांडिग आॅफिसर कर्नल ज्ञान प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन एवं सूबेदार मैजर नेतर सिंह, सूबेदार हिरासिंह , सूबेदार गुरतेज सिंह, कैप्टन मोहन निमोले, कैप्टन कनिया मेडा, लेफ्टिनेंट मदन सौलंकी, कैप्टकन सरोज रत्नाकर, थर्ड आॅफिसर जी.पी. धनेरिया, थर्ड आॅफिसर योगेश श्रीवास्तव, थर्ड आॅफिसर महेश सोनी, सेकेंड आॅफिसर हेमंत तेलंग, लेफ्टिनेंट प्रमिथ बदेका, केयर टेकर आरती बोकारे, निवेदिता ठाकुर, सुनिल कुमार के सहयोग से हो रहा है।