सात दिन बाद मिली नाबालिग कोर्ट परिसर से भागी
उज्जैन । घर से भागी नाबालिग सात दिनों बाद वापस लौट आई थी। पुलिस उसे कोर्ट लेकर पहुंची थी, जहां से दोबारा भाग निकली। नाबालिग के अभिरक्षा से लापता होने पर हड़कम्प मच गया। देर रात तक पुलिस उसकी तलाश करती रही।
पंवासा क्षेत्र कर रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग के परिजन उसकी सगाई की तैयारी कर रहे थी। नाबालिग सगाई नहीं करना चाहती थी, जिसके चलते 26 अगस्त को वह घर से भाग गई थी। पिता ने लापता होने पर पंवासा थाने में शिकायत दर्ज कराई। रविवार को नाबालिग घर लौट आई। पुलिस को उसके लौटने का पता चला तो घर पहुंची और सोमवार को थाने लाया गया। धारा 363 का प्रकरण होने पर महिला आरक्षक उसे कोर्ट में 164 के बयान दर्ज कराने के लिये लेकर पहुंची। जहां से नाबालिग चकमा देकर फिर भाग निकली। नाबालिग के नहीं मिलने पर हडकम्प मच गया। शाम तक उसकी तलाश की जाती रही। देर रात पंवासा पुलिस माधवनगर थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन माधवनगर पर शिकायत दर्ज नहीं की गई। पंवासा पुलिस ने अपने ही थाने पर नाबालिग के कोर्ट परिसर से गायब होने की शिकायत दर्ज की। मंगलवार शाम तक नाबालिग का पता नहीं चल पाया था।