दिन का तापमान पहुंचा 36 डिग्री
उज्जैन । मानसून की बेरूखी के चलते सितम्बर में अप्रैल जैसी गर्मी के हालत बने हुए है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री पहुंच गया था। वहीं रात का तापमान 24 डिग्री के करीब दर्ज हुआ है। जीवाजीराव वेधशाला के अनुसार तापमान सामन्य से 6 डिग्री अधिक दर्ज हुआ है। तापमान बढ़ने से सुबह-शाम की आर्द्रता का प्रतिशत भी बढ़ा है। जिसके चलते गर्मी महसूस हो रही है। मौसम वैज्ञानिको के बंगाल की खाड़ी में सिस्टम सक्रिय हुआ है। आगामी दिनों में बारिश हो सकती है, लेकिन म. प्र. में राजस्थान की ओर से आ रही गर्म हवा के चलते बारिश में देरी होती दिखाई दे रही है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश का क्रम शुरू हो चुका है।