चार माह की गर्भवती महिला की मौत

उज्जैन ।  कुछ माह पहले हुई शादी के बाद चार माह की गर्भवती महिला संगीता पति सोनू निवासी महिदपुर को परिजन उपचार के लिये आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे थे। जहां मंगलवार तड़के गर्भवती की मौत हो गई। महिला की मौत के साथ ही उसके शिशु की सांसे भी थम गई थी। सूचना मिलने पर चिमनगंज थाना पुलिस ने मर्ग कायम किया और पोस्टमार्टम कराया। एसआई मंडलोई ने बताया कि मामला महिदुपर का होने पर जांच संबंधित थाना पुलिस को सौंपी जाएगी। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर गर्भवती की मौत की वजह स्पष्ट होगी।

Author: Dainik Awantika