महिदपुर में रात 9:30 बजे पानी बरसा ऊपर वाले ने प्रार्थना और दुआ स्वीकारी
महिदपुर । मंगलवार रात 9:30 बजे अचानक वर्षा हुई जो 15 मिनट तक चली। सड़कों पर पानी बहने लगा। रात में वर्षा को देखने लोग घरों से बाहर निकल कर स्वागत कर रहे थे। 25 दिनों के बाद प्रार्थना और दुआ को स्वीकार कर इंद्रदेव प्रसन्न हुए। आकाश में बादल छाए हुए हैं, वर्षा की आस बंधी है।