फ्री बिजली, फ्री शिक्षा, फ्री स्वास्थ जैसी ग्यारंटी के साथ होगा मध्यप्रदेश का चुनाव

उज्जैन । इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हैं। एक तरफ बीजेपी ने 21 सीटों उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है तो वहीं अब आम आदमी पार्टी ने मध्यप्रदेश की जनता के लिए गारंटी की घोषणा की है।
इन्हीं विषय को लेकर पार्टी के प्रदेश सह सचिव अक्षय पाटीदार ने मंगलवार को मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता के लिये की गई केजरीवाल की ग्यारंटी के बारे में पत्रकारों से चर्चा की। पाटीदार ने बताया कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जब से गारंटी देना शुरू किया है, बाकी पार्टी वाले भी गारंटी की बात कर रहे हैं। वह झूठ बोलते हैं, इन्हें शुरू से पता है कि काम नहीं करना है। केजरीवाल की गारंटी और बाकी पार्टियों की गारंटी अलग-अलग है। केजरीवाल की पक्की गारंटी है, दूसरे नेताओं की तरह गारंटी नहीं है। आम आदमी पार्टी को एक मौका दे दो, बाकी सारी पार्टियों को भूल जाओगे। जिला अध्यक्ष छोटे लाल परिहार, जिला उपाध्यक्ष महेश तिवारी, नरेंद्र सोलंकी, जिला मीडिया प्रभारी दीपक बिजोरे ओर चिंतामण राठौर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।