कम बारिश से सोयाबीन सूखी, किसानों ने किया उज्जैन कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन
उज्जैन । पिछले माह अगस्त में अच्छी बारिश नहीं होने के कारण सोयाबीन की फसल खराब हो रही है। यदि हफ्ते दो हफ्ते बिना बारिश सूखे के और निकल गए तो किसानों को फसलें पूरी तरह से खराब हो सकती है। इन्हीं मांगो को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकेैत ) के नेतृत्व में कई किसान अपनी खराब हुई फसलों को लेकर उज्जैन कलेक्टर से मिलने पहुंचे और मुआवजे की मांग रखी। गौरतलब है कि कम बारिश और विद्युत संकट की वजह से किसानों को फसल खराब होने की आशंका है। जल्द बारिश नहीं हुई तो सोयाबीन पूरी तरह खराब हो जाएगी। सोयाबीन खराब होने के चलते किसानों ने उज्जैन कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान किसान अपने हाथों में सूखी हुई फसलें लेकर हाथों में लहरा रहे थे। किसान यूनियन ने शिवराज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।