देवास : मोहम्मद रफी की 43 वीं पुण्यतिथि पर नगमा ए रफी कार्यक्रम संपन्न
देवास । सुर संगम सांस्कृतिक संस्था द्वारा मोहम्मद रफी की 43 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को मल्हार स्मृति मंदिर हॉल में नगमा ए रफी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा नेता विजय पंडित, महापौर व विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, रोटरी इंटरनेशनल 3040 चेयरमेन नवीन नाहर, मुस्तफा अंसार एहमद हाथीवाले, अभिषेक गोस्वामी ने अतिथि के रूप में दीप प्रज्ज्वलन किया। कार्यक्रम का प्रारंभ टीवी रेडियो सिंगर इकबाल खान ने- जाने वाले कभी नहीं आते जाने वालों की याद आती है, गीत से किया। इसके पश्चात कैलाश श्रीवास ने ओ मेरी मेहबूबा, विनित वर्मा ने एक था बुल और एक थी बुलबुल, सुभाष केलकर ने जब भी ये दिल उदास होता है पर श्रोताओं की खूब दाद बटोरी। जयमाला लाड़ व दक्षा निगम ने भी सभी गायक कलाकारों का बखूबी साथ निभाया। इकबाल खान द्वारा गाए गए गीत ओ दुनिया के रखवाले पर श्रोत झूम उठे। कार्यक्रम में प्रेमनाथ तिवारी, अमरजीतसिंह खनूजा, डॉ. देवकर मैडम, चेतन उपाध्याय आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।