मक्सी : वर्षा कोे लिए ईदगाह पर नमाज अदा की

मक्सी ।  वर्षा के लिए मुस्लिम समाज ने ईदगाह पर नमाज अदा की मक्सी रब की नाराजगी व इन्द्रदेव के रूठ जाने की वजह से हर तरफ वर्षा नहीं हो रही है रब को मनाने के लिए हर तरह के जतन के जतन किए जा रहे हैं टोने टोटके पूजा अर्चना इबादत कर दुआं प्रार्थना की जा रही है। इसी प्रकार सोमवार को सुबह 9 बजे से 10 बजे तक मुस्लिम समाज झोकर रोड़ स्थित ईदगाह पर जामा मस्जिद पेश इमाम नाम लिखना है व मदरसा कारी सा नौशाद के नेतृत्व में समाजजन इकटठे होकर ईदगाह पर जाकर वर्षा के लिए खुले मैदान में दो रकात नमाज इस्तिस्का नफिल अदा की नमाज जामा मस्जिद पेश इमाम दुवारा अदा की और दुआ की ए अल्लाह आज तेरी नाराजगी कि वजह से फसले खराब हो रही हैं तंरिदे परिंदे जानवर सब बेहाल है चार तरफ त्राहिमाम मचा हुआ है कुंए बावड़ी तलाब सुखे पड़े हैं तुरहममत की बारिश कर दे सभी नमाजी ने कमा अमीन-अमीन इस अवतर पर समाज के छोटे बड़े नन्हें मुन्ने बतले बुजुर्ग सभी ने शामिल होकर नमाज व दुआ कि मक्सी नगर कें मुस्लिम समाज में सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।