नर्मदा के लिए 18 माह उपवास करने वाले संत भैयाजी आज उज्जैन आ रहे
महाकाल दर्शन कर शाम को भक्तों से भी मिलेंगे
ब्रह्मास्त्र उज्जैन। नर्मदा के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु 18 महीने तक लगातार सत्याग्रह कर उपवास कर मप्र सरकार को हिला देने वाले संत श्री समर्थ सद्गुरु भैयाजी सरकार शुक्रवार को उज्जैन आ रहे है।
अनुयायी रवि राय ने बताया संतश्री उज्जैन आने के बाद पहले महाकाल दर्शन करेंगे। वे शाम 6 बजे बाद इंदिरानगर स्थित समाजसेवी हरिसिंह यादव के निवास पर ठहरेंगे और भक्तों से भेंट भी करेंगे। नर्मदा मिशन के जरिए संतश्री ने स्वच्छ भारत समर्थ भारत का नारा देते हुए वर्ष 2010 में इसकी स्थापना कर परंपराओं के माध्यम से प्रकृति का संरक्षण एवं संवर्धन कर रहे। इसमें नर्मदा शुद्धिकरण सबसे प्रमुख है। पहली बार वर्ष 2014-15 में सत्याग्रह कर लगातार 18 महीने तक उपवास रखा था। इस जन आंदोलन ने मप्र सरकार को भी हिला कर रख दिया था। सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान खुद संतश्री से मिलने पहुंचे और न केवल आशीर्वाद लिया बल्कि मां नर्मदा को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रमुख मांग भी मानी।