माकड़ोन : दुर्गावाहिनी की बहनों ने पुलिस भाइयों को रक्षा सूत्र बाँधे
माकड़ोन । पुलिस थाने पर दुर्गावाहिनी की बहनों ने रक्षाबंधन पर्व बड़े धूमधाम से मनाया, जिसमें नगर संयोजिका पायल दीदी और दुर्गावाहिनी की बहनें थी। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के माकड़ोन प्रखण्ड अध्यक्ष भाई साहब गोपाल और प्रखण्ड संयोजक गोविंद, प्रखण्ड सह मंत्री दीपक, नगर मंत्री दीपांशु उपस्थित रहे। यह जानकारी दीपांशु बढ़िया ने दी।