-चेन स्नेचिंग और पेट्रोल पम्पों पर हुई लूट का खुलासा
उज्जैन। जुलाई से सितंबर माह के बीच हुई चेन स्नेचिंग और पेट्रोल पम्पों पर हुई लूट के मामले में स्थानीय पुलिस बदमाशों की तलाश में फुटेज खंगालती रही, उससे पहले देवास और इंदौर पुलिस ने अपने यहां हुई वारदातों में शामिल बदमाशों को दबोच लिया, जिनसे उज्जैन की वारदातों का भी खुलासा हो गया है।
3-4 सितंबर की रात एक्टिवा और बाइक पर सवार 6 बदमाशों ने रात 11.45 बजे के लगभग इंगोरिया थाने के ग्राम पलसोड़ा में पेट्रोल पम्प पर चाकू की नोंक पर कर्मचारी गोविंदसिंह और दीपक से 1 लाख 10 हजार रूपये लूट लिये थे। पुलिस बदमाशों की घेराबंदी कर पाती उस बीच बीच सवा घंटे बाद बदमाशों ने भैरवगढ़ थाने के ग्राम चकरावदा में पेट्रोल पम्प पर दूसरी वारदात करते हुए कर्मचारी शोएब और सलमान को चाकू मारने की धमकी देकर 69 हजार 200 रूपये लूट लिये। दो थानों की पुलिस बदमाशों का सुराग तलाशने के लिये सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने में लग गई। तभी बुधवार को जानकारी सामने आई कि इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने पेट्रोल पम्पों पर हुई लूट के छह आरोपियों के साथ उनके 2 अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों ने पूछताछ में कबूल किया कि उज्जैन में पम्प पर रामसिंह चौहान निवासी झांझरवाडी देवास, आदित्य काले, सुमित उर्फ गोलू चौहान निवासी मांगलिया इंदौर, राजेश अग्रवाल निवासी चाणक्यपुरी देवास, आकाश दायमा कोकलाखेड़ी देवास और अभयसिंह इंद्रानगर मांगलिया इंदौर ने मिलकर वारदात की थी। इंदौर क्राइम ब्रांच के अनुसार उज्जैन में 1 लाख 79 हजार रूपये लूटने वाले छह बदमाशों ने अपने दो अन्य साथी सुमित राठौर और महेन्द्र उर्फ गोलू देवड़ा देवास के साथ मिलकर 28 अगस्त को एमआईजी थाने के श्रीनगर एक्सटेंशन में रजनीगंधा एंव पल्स चाकलेट के ऑफिस में काम करने वाले इंचार्ज और उसके सहकर्मी के साथ 2 लाख 40 हजार रूपये लूटे थे। जिसके बाद से बदमाशों की तलाश की जा रही थी। मुखबीर से बीती रात सूचना मिली थी कि एलआईजी खजराना लिंक रोड पर हनुमान मंदिर के पास कुछ युवक खड़े है, जिनका हुलिया श्रीनगर एक्सटेंशन में हुई के आरोपियों से मिल रहा है। इसी सूचना पर बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ा गया तो इंदौर-उज्जैन की वारदातों का खुलासा हो गया।
देवास पुलिस ने 530 कैमरे देख पकड़े स्नेचर
उज्जैन के नानाखेड़ा क्षेत्र स्थित बसंत विहार में 18 जुलाई को दिनदहाड़े रेनकोट पहनकर बाइक से आये 2 बदमाशों ने दूध डेयरी संचालित करने वाले बबीता पोरवाल से 20 रूपये का दूध देने का झांसा देकर सोने की चेन झपट ली थी। वहीं 22 अगस्त को वेदनगर में बस स्टॉप पर बेटे को लेने पहुंची रश्मि पति विशाल यादव निवासी ऋषिनगर एक्सटेंशन के साथ भी दो बदमाशों ने 2 पेंडल लगी चेन झपट ली थी। नानाखेड़ा पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से बदमाशों का सुराग लगाने में लगी रही। वहीं कोतवाली पुलिस और क्राइम टीम ने मोतीबंगला क्षेत्र में वंदना पति राजकुमार गोयल निवासी फॉरेस्ट कालोनी देवास के साथ हुई लूट के मामले में 530 कैमरों के फुटेज देखने के बाद इंदौर के मंगल नगर में रहने वाले शशांक पिता उपेन्द्र उर्फ उपदेश सक्सेना और ग्वालियर के गांधीनगर में रहने वाले राजू पिता बालमुकुंद पाल को गिरफ्तार कर अपने यहां हुई वारदात का खुलासा करते हुए नानाखेड़ा क्षेत्र की दोनों वारदातों का भी खुलासा कर दिया। बदमाशों से उज्जैन की एक अन्य स्नेचिंग भी सामने आई है। बदमाशों से 4 चेन, मोबाइल, बाइक, कपड़े, रैनकोट, बरामद किये गये है। वारदात के बाद बदमाश कपड़े बदल लेते थे।