दूसरे दिन इस्कॉन में मनी जन्माष्टमी रात 12 बजे कृष्ण दर्शन की कतार
दूसरे दिन गुरुवार को भरतपुरी स्थित इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी मनाई गई। रात 12 बजे तक दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी रही। दिनभर मंदिर में भगवान के विग्रहों का अभिषेक-पूजन श्रद्धालुओं ने स्वयं अपने हाथों से किया।
इस्कॉन के पीआरओ राघव पंडित दास ने बताया मंदिर परिसर में लड्डू गोपाल जी के लिए झुला लगाया गया। मंदिर में आने वाले भक्त अपने हाथ से झूला देकर भगवान को झुला रहे थे। प्रात: 7:05 पर कृष्ण जन्म कथा तथा 8:05 पर गुरु पूजा एवं दर्शन आरती हुई। भगवान के पट दिनभर खुले रहे। संध्या 5 बजे से श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराकर अपने हाथों से भगवान के श्री विग्रहों का अभिषेक किया। रात्रि 8 बजे कृष्ण लीला पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। रात्रि 10:30 बजे एक आरती के पश्चात रात्रि 12 बजे महाआरती की गई। मंदिर में फूल और फलों से साज-सज्जा की गई। नगर के अन्य वैष्णव मंदिरों में भी दूसरे दिन जन्माष्टमी की धूम रही।