इंदौर- उज्जैन सहित मालवा- निमाड़ में झमाझम बारिश, तेज वर्षा का अलर्ट

 

इंदौर/उज्जैन। लंबे इंतजार के बाद मानसून फिर से एक बार सक्रिय हो गया। गुरुवार सुबह हल्की बारिश होने से मौसम बदल गया। दिनभर रिमझिम और बूंदाबंदी का दौर चलता रहा। इंदौर ,उज्जैन सहित मालवा -निमाड़ में झमाझम वर्षा हो रही है। बारिश शुरू होते ही इंदौर- उज्जैन में तापमान नीचे आया और गर्मी-उमस से राहत मिली। मगर शाम होते ही आसमान पर काले बादल छा गए। गरज-चमक के साथ जमकर बारिश हुई। शुक्रवार सुबह से शहर में बारिश जारी है, कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने तीन से चार दिन तेज वर्षा होने का अनुमान लगाया है।
इंदौर के शहर के पश्चिमी हिस्से के मुकाबले पूर्वी क्षेत्र में वर्षा अधिक हुई है। एयरपोर्ट स्थित मौसम विभाग के मुताबिक, रात 8.30 बजे तक 19 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जबकि रीगल पर लगे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मौसम केंद्र में शाम 6 से रात 8 बजे के बीच 26 मिमी वर्षा हुई है। गुरुवार को मौसम में ठंडक होने से तापमान नीचे आया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, वर्तमान में दक्षिणी ओडिसा के अंदरुनी हिस्से में 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर चक्रवाती हवा का घेरा बना है, दोनों तरफ बने सिस्टम की वजह से अगले कुछ दिन प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में वर्षा होगी, जिसमें इंदौर, धार, खंडवा, मांडू, उज्जैन में तेज वर्षा हो सकती है।

कहीं रिमझिम तो कहीं बूंदाबांदी

इंदौर शहर में गुरुवार को रिमझिम और बूंदाबांदी का दौर चलता रहा। शाम को छाए काले बादल बरस पड़े। दो घंटे में पूर्वी और पश्चिम क्षेत्र में जमकर बरसात हुई।