अग्निशमन यंत्रों से बुझाई दोना-पत्तल के बोरों में लगी आग
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर-1 पर आगजनी
उज्जैन । आर्डर मिलने पर ट्रेन से चैन्नई भेजने के लिये बुक किये गये दोना-पत्तल के बोरों में बीती रात आग लग गई। जिस पर अग्निशमन यंत्रों की मदद से काबू पाया गया। गनीमत रही कि बड़ी जनहानी नहीं हुई।
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नबंर 1 पर बीती रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब पार्सल आफिस के पास रखे बोरों से धुआं उठने लगा। रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किये। प्लेटफार्म पर आगजनी की खबर मिलते ही जीआरपी-आरपीएफ के जवान पहुंच गये थे। आग पर 15 से 20 मिनट में काबू पा लिया गया। जीआरपी के अनुसार बोरो में दोना-पत्तल भरे थे। जिसे खंदार मोहल्ला में रहने वाले फारूख नामक व्यक्ति ने चैन्नई भेजने के लिये पार्सल आफिस से बुक कराये थे। शुक्रवार तड़के ट्रेन से 40 बोरे रवाना किये जाने थे। दोना-पत्तल के बोरों में लगी आग की खबर मिलने पर फारूख भी पहुंच गया था। जिसने बताया कि आगजनी से उसे 35 से 40 हजार का नुकसान हुआ है। आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। संभवाना जताई जा रही है कि किसी ने जलती हुई बीड़ी या सिगरेट फेंकी होगी, जिससे आग सुगल उठी थी।