आयशर में भरी थी अवैध शराब की 605 पेटी, चालक भागा

उज्जैन ।  आयशर में अवैध शराब भरी होने की खबर मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की और रोकने का प्रयास किया, चालक ने रफ्तार बढ़ा ली। पुलिस पीछे लगी तो कुछ दूरी पर आयशर छोड़ पैदल भाग निकला। तिरपाल हटाने पर शराब की 605 पेटी बरामद हुई है।
बड़नगर थाना इंचार्ज हेमंत कुमार कटारे ने बताया कि गुरूवार-शुक्रवार रात खबर मिली थी कि आयशर क्रमांक एमपी 09 जीएफ 5795 में अवैध शराब भरी हुई है और लोहान कुटी से केसुररोड की ओर जाने वाली है। एसआई कटारे टीम के साथ ग्राम लोहाना कुटी पहुंच गये। आयशर के आते ही उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने रफ्तार बढ़ा ली, पुलिस ने पीछा किया तो मोतीलाल यादव के बाड़े से दूरी पर आयशर छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने आयशर को जब्त किया और तिरपाल हटाई तो उसमें अवैध शराब और बीयर की पेटियां भरी होना सामने आया। थाने लाने पर 605 पेटी शराब की भरी होना सामने आया। एसआई कटारे के अनुसार बरामद शराब और आयशर की कीमत 54 लाख रुपए होना सामने आई है। आयशर नम्बर के आधार पर चालक की तलाश शुरू की गई है। जल्द उसे गिरफ्तार किया जाएगा। मामले में फिलहाल आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) का प्रकरण दर्ज किया गया है। आयशर की घेराबंदी में एएसआई नारायणसिंह वास्कले, प्रधान आरक्षक राहुल राठौर, आरक्षक गिरधारी कनेल, रूपेश पर्ले, अजय चौहान, मुकेश नागर और सैनिक अमरसिंह, गोवर्धन डाबी की भूमिका रही।

Author: Dainik Awantika